Posts

trip to Samaspur bird sanctuary (part-2)

Image
चाय पीने के बाद हम वापस सफर पर निकल पड़े। जैसे ही हम लखनऊ से थोड़ा आगे बढे हम खेतो के बीच से होते हुये हाइवे से गुजर रहे थे और धीरे धीरे गाँव की खुशबु हमे आने लगी थी। और चारों तरफ धान के हरे भरे खेत देखकर मन में एक अलग सी खुशी हो रही थी क्योंकि मैं पहली बार किसी गांव में रुकने जा रहा था। और तभी मेरे फ्रेंड ने गाड़ी किनारे रोक दी और गाडी को थोडा रेस्ट दिया और बीयर के कैन खोल के बीयर पीने लगे और मैं भी coldrink निकाल कर पीने लगा। थोड़ी देर आराम करने के बाद हम वापस तैयार थे चलने के लिए पर इस बार गाडी चलाने की जिम्मेदारी मैंने ली और मैं चलाते लगा। हम अब भी गाँव से २ घंटे की दूरी पर थे। और बाकी सब दोस्त मस्ती करते हंसते खेलते गांव पहुँच गये जहाँ आदित्य के दादा दादी ने हमारा स्वागत किया और थोड़ी देर आराम करने के बाद शाम के समय हम सब दादाजी के साथ उनके देखने गये। और खेत देख के खुश होने लगे तभी उन्होंने खेत के बीच लगे ट्यूबवेल की तरफ इशारा किया जिसे देख के हम खुशी से उछल पड़े। और दादाजी ने ट्यूबवेल चला दिया। जिसमे हम दो घंटे तक नहाये और बहुत मजे किये फिर हम घर आ गये और दादी के हाथो

trip to Samaspur bird sanctuary (part-1)

Image
सितम्बर के आखिरी में मैंने और मेरे कुछ दोस्तों ने एक trip Plan करने की सोची क्योंकि धीरे धीरे Lockdown खुल रहा था। और हम भी इतने दिनों से घर में और phone में घुसे घुसे bore हो गये थे। और यह बहुत सही समय था बाहर घुमने का तो अब हमने plan बना लिया था कि हम कहीं घुमने जायेंगे। तभी मेरे Friend आदित्य ने हमें अपने गांव घुमने के लिए कहा और बताया कि उसके गांव में बहुत सी घुमने की जगह है जहाँ हम बहुत enjoy कर सकते हैं। तो इस बार हमने कोई famous जगह नहीं बल्कि अपने Friend आदित्य के गाँव को चुना जिसके बारे में सुनके ही हमें excitement हो रही थी और हमारा plan हो गया gaon घुमने का और अब हमे बस packing करनी थी तो हम लोगों ने अपने अपने parents से permission लेकर आदित्य के रूम पर Final plan के लिए पहुंचे जैसे कि क्या क्या लेकर चलें क्या खायेंगे क्या पीयेंगें तो हम लोगो ने बहुत सारे चिप्स and कुरकुरे के पैकेट बहुत तरह की नमकीन और snacks खरीद के रख लिए हमारा एक पूरा बैग snacks और chips से भरा हुआ था। और पीने के लिए ढेर सारी coldrinks ले ली जिन्हें हमने अपने enjoyment और refrshment के लिए रखा था। पर मेरे

click and edit with normal app🍁

Image
cliklove